हेलो दोस्तों आये दिनों अक्सर यह सुनने को मिलता है की रामायण महाकाव्य पर फलां फिल्में रिलीज हो रही है अभी कुछ ही दिनों पहले रामायण पर रिलीज हुई फिल्म "आदिपुरुष" पर बहुत ही ज्यादा विवाद हुआ था क्योंकि कुछ लोगों के अनुसार उसमें निभाए गए कैरक्टर उसे पात्र के साथ सही रूप से फिट नहीं बैठ रहे थे। रामायण एक पवित्र महाकाव्य होने के साथ-साथ बहुत ही लोगों के भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ है। रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं है बल्कि रामायण पूरा जीवन है जो भगवान श्री राम के जीवनी पर आधारित है। अभी नीतीश तिवारी की रामायण रिलीज हुई होने वाली है जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम और अभिनेत्री साई पल्लवी सीता का किरदार निभा रहे हैं इसी बीच एक चौंकाने वाला खबर हम सबके सामने आया है की अंजलि अरोड़ा जो कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम सॉन्ग पर डांस करके फेमस हुई है, ने ऐलान किया है की वह अभिषेक सिंह की फिल्म श्री रामायण कथा से डेब्यू करने जा रही है जिसमें वह माता सीता के रोल में दिखेंगी।
दोस्तों सोशल मीडिया पर इस तरह से डांस करके पॉपुलर हुई अंजलि अरोड़ा क्या इस कैरेक्टर के साथ न्याय कर पाएंगी क्योंकि सीता माता का कैरेक्टर अपने आप में एक पवित्र कैरेक्टर है और दूसरी तरफ अंजलि अरोड़ा के डांस और रील्स वीडियो पर सोशल मीडिया में कैसे-कैसे अभद्र कमेंट देखने को मिलते हैं तो क्या यह सही रहेगा की अंजलि अरोड़ा को माता सीता का रोल दिया जाए।
अभी कुछ ही दिनों पहले प्रभास और कृति सेनन के अभिनय में रिलीज हुई फिल्म आदि पुरुष काफी विवादों के बीच घिरी रही जिसके डायलॉग पर काफी ज्यादा चर्चा हो रहे थे। कुछ लोगों का कहना हैं कि ऐसे अमर्यादित बोल इन पात्रों के साथ फिट नहीं बैठ रहे हैं।
रामानंद सागर के निर्देशन में बनी धारावाहिक रामायण जो की 1980 के दशक में बहुत ज्यादा लोकप्रिय बनी थी। उसमें "अरुण गोविल" श्री राम के किरदार में, "दीपिका चिखलिया" माता सीता का रोल में और "सुनील लहरी" लक्ष्मण के किरदार में दिखे थे और उन्होंने इस कैरेक्टर को बखूबी पूरे दिल से निभाया था और दर्शकों ने भी उसे काफी पसंद किया था।
अंजलि अरोड़ा अक्सर अपने इंटरव्यू में यह चर्चा करती है की उनके रील्स और "वायरल सॉन्ग कच्चा बादाम" पर दर्शकों के अभद्र कमेंट से उन्हें काफी दुख होती है और इस पर वह अपना दर्द भी बयां करती है। लेकिन इन सब के बीच सीता माता के रोल में दिखना अंजलि के लिए काफी चैलेंज भरा होगा क्योंकि जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर गंदे कमेंट झेल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ माता सीता के पवित्र रोल के साथ न्याय करना उनके लिए काफी कठिन टास्क होगा। हालांकि इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है वह इस किरदार में ढ़लने के लिए लगातार वर्कशॉप अटेंड कर रही है और पुरानी वीडियो देख रही है ताकि वह इस रोल को बखूबी निभा सके। अब देखना यह होगा कि दर्शक अंजलि को सीता माता के रोल में किस हद तक पसंद करते हैं और कितना स्वीकार करते हैं।
Very nice and true fact
जवाब देंहटाएं