बॉलीवुड और फिल्मी जगत में अक्सर एक कलाकार दूसरे की मिमिक्री करते नजर आते हैं जिसको दूसरे कलाकार कभी मजाक में लेते हैं और तो कभी उस पर दुःख व्यक्त करते हैं। बीते दिनों कुछ ऐसा ही हुआ जब कॉमेडियन केतन सिंह ने एक रियलिटी शो "मैंडनेस मचाएंगे" में करण जौहर की खराब शैली में मिमिक्री की।
इसके बाद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" के निर्देशक करण जौहर ने लिखा कि मैं अपनी मां के साथ बैठकर एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल देख रहा था जिसपर एक कॉमेडियन द्वारा खुद की खराब शैली में मिमिक्री करते हुए देखा। उन्होंने उस पर गुस्सा ही नहीं बल्कि दुःख भी जताया और कहा कि फिल्मी जगत में 25 वर्ष से ऊपर से कार्य कर रहे कलाकार के बारे में ऐसी अपमानजनक हरकतें शोभा नहीं देता।भले ही करण जौहर ने कॉमेडियन का नाम नहीं लिया लेकिन स्पष्ट तौर पर उन्होंने कॉमेडियन केतन सिंह के द्वारा किए गए मिमिक्री पर ही दुख जताया।
उसके बाद केतन ने सफाई देते हुए यहीं कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया दर्शकों के मनोरंजन के लिए किया है अगर इससे उन्हें दुःख पहुंचा हो तो इसके लिए माफी मांगना चाहूंगा। साथ ही केतन ने व्यक्त किया कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। केतन के अनुसार "अगर मैं दर्शकों के मनोरंजन के अलावा कुछ ज्यादा किया तो इसके लिए माफी मांग रहा हूं।" इसके साथ केतन सिंह ने कहा कि वह करण का प्रशंसक हैं और वह करण का शो हमेशा ही देखते हैं।
करण जौहर की इस बयान के बाद उनके समर्थन में उनकी मित्र कलाकार एकता कपूर ने लिखा कि यह अक्सर होता है की कॉमेडी शो में या फिर पुरस्कार समारोह में किसी कलाकार के अभिनय का बड़ा मजाक उड़ाया जाता है। एकता ने करण का पक्ष लेते हुए कहा की करण उनसे कहे कि उनके फिल्म या क्लासिक अभिनय की नकल करके दिखाएं। जवाब में करण ने एकता के समर्थन पर लिखा "लव यू एकता"!