अरविंद केजरीवाल: शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार केजरीवाल की 1 जून तक अंतरिम जमानत। जेल से छूटने के बाद बोले-"जनता तानाशाही का करेंगी अंत"

लोकसभा चुनाव Loksabha Election के प्रचार प्रसार के बीच आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है। लगातार 9 समन के बाद ईडी के सामने पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल के वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत की याचिका दायर की थी। लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने जमानत से इनकार कर दिया था। इसके बाद उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बेल के लिए याचिका डाली थी।आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद जजों की बेंच ने फैसला लिया की लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतिम जमानत दिया जाए। 


जमानत मिलने से जहां आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ आई है और लोकसभा चुनाव के बीच एक नया उत्साह आ गया है। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलना लोकतंत्र की जीत है और X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि यह करोड़ों लोगों की दुआओं का फल है। सभी लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद। हनुमान जी की जय।


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी का कहना है की उनको जमानत केवल चुनाव के लिए ही मिला है और अपराधी भी पैरोल पर बाहर आते हैं। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपांकर दत्ता और संजीव खन्ना की पीठ ने अंतरिम जमानत देने के बाद कहा कि 9 समन मिलने के बाद ईडी के सामने केजरीवाल हाजिर नहीं हुए हैं उन पर गंभीर आरोप लगे हैं। लेकिन अभी वह दोषी सिद्ध नहीं हुए हैं और उनसे समाज को कोई खतरा नहीं है। इस आधार पर जमानत देते हुए कहा गया कि उन्हें 2 जून को अधिकारियों के समक्ष सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल को जुलाई तक ज़मानत दे दी जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया। केजरीवाल ने कहा की 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है इसलिए 5 जून तक जमानत दे दिया जाए। लेकिन जस्टिस ने कहा कि किसी भी हाल में केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना ही होगा।


अंतरिम जमानत की  5 शर्ते:-

1. 50,000 रूपये की ज़मानत राशि।

2. जमानत मिलने के बाद केजरीवाल दफ्तर और सचिवालय नहीं जा सकते हैं।

3. गवर्नर के बिना अनुमति के किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं।

4. केजरीवाल किसी भी गवाह से संपर्क नहीं कर सकते हैं

5. केस में अपनी भूमिका पर केजरीवाल को टिप्पणी नहीं कर सकतें।


वही जमानत मिलने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान और सुनीता केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंचे। जेल से छूटते ही केजरीवाल ने कहा कि जनता "तानाशाही" का अंत करेगी। आपके बीच में आकर अच्छा लग रहा है। मैंने पहले भी बोला था कि जल्द ही बाहर आऊंगा।


वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलना सत्य की एक और जीत है। और इससे इंडिया गठबंधन और भी एकजुटता से भाजपा सरकार के विरुद्ध चुनाव मैदान में लड़ेगी। कांग्रेस के दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव ने उच्चतम न्यायालय की सराहना करते हुए कहा कि जमानत के फैसला से लोगों में लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ेगा। बीजेपी के नेता हेमंत विश्व शर्मा ने कहा केजरीवाल को जमानत चुनावी प्रचार के लिए मिला है वे निर्दोष साबित नहीं हुए। उन्होंने शराब घोटाला में चोरी किया है।

 

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के वकील को लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए जमानत की बात कही थी तो ईडी के वकील ने कहा था देश का कानून सबके लिए समान है। वैसे बहुत लोग जेल में है जिनका काम फसा हुआ है। बहुत से ऐसे किसान जेल में बंद है जिनकी बुवाई का समय है। लेकिन इस आधार पर केजरीवाल को जमाना देना उचित नहीं है। इससे लोगो में गलत संदेश जाएगा। ईडी के विरोध के बावजूद भी सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल को जमानत जरूरी शर्तों पर दे दी हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.