लोकसभा चुनाव Loksabha General Election 2024: सैम पित्रोदा के भारतीयो के रंग पर विवादित बयान। भड़के प्रधानमंत्री मोदी। सैम ने दिया इस्तीफा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सलाहकार सैम पित्रोदा अक्सर अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में रहते हैं। उनके बयान से कांग्रेस बैकफुट पर आ जाती है और उनका निजी बयान का हवाला देकर उससे किनारा कर लेती हैं। अंग्रेजी अखबार "द स्टेट्समैन" को दिए इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। उन्होंने कहा यहां पूरब के लोग चाइनीज और पश्चिम के लोग अरबी, उत्तर के लोग गोरा और दक्षिण के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं। फिर भी हम सभी एक भाई जैसा रहते हैं। पित्रोदा ने कहा कि भारत में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगो का खान-पान, धर्म, वेश-भूषा अलग-अलग है लेकिन सभी एक दूसरे को सम्मान की भाव से देखते हैं।
तेलंगाना के वारंगल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान को बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि कोई उनको गाली देता हैं तो वह उसको बर्दाश्त कर सकते हैं। लेकिन जब कोई देशवासियों के खिलाफ बोलता है तो वे गुस्से से भर जाते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए का शहजादे के दार्शनिक अंकल ने बड़ा राज उजागर किया उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां अटकते हैं वह अपने दार्शनिक अंकल सैम पित्रोदा से सलाह लेते हैं। और इन कांग्रेसियों का सोच भारत के लोगों के प्रति इतना घटिया है की इनके बयान से ही पता चलता है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को इसीलिए हराना चाहते थे क्यूंकि उनके चमड़े का रंग काला है। मोदी ने कहा की रंग के भेदभाव के आधार पर उन्होंने देश के कई लोगों का अपमान किया।
बीते दिनों सैम पित्रोदा अपने विरासत टैक्स के बयान पर भी गिरते नजर आए थे और उनकी इस बयान पर भी प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के लोग ने कांग्रेस को पूरी तरह से घेरा था, जिसकी सफाई में कांग्रेस ने कहा था कि वह उनका निजी बयान है और इस बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं हैं।
सैम पित्रोदा के बयान के बाद विवाद बढ़ने लगा और कांग्रेस पार्टी बैक फुट पर नजर आने लगी। पहले तो कांग्रेस ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया लेकिन देर शाम तक कांग्रेस के नेता जयराम नरेश ने सूचना दिया कि इंडियन ओवरसीज के अध्यक्ष के पद से सैम पित्रोदा ने इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।