लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीटों पर संपन्न हुआ । देश में लगभग 62% मतदान हुआ। असम में सबसे अधिक 74.86% मतदान हुआ। महाराष्ट्र में सबसे कम 53.5% मतदान हुआ। वहीं बिहार में 56.01% के साथ पहले की तुलना में थोड़ा बेहतर मतदान हुआ। प्रमुख उम्मीदवारों में अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, डिंपल यादव, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया मनसुख मांडवीया प्रहलाद पटेल आदि शामिल है।पश्चिम बंगाल में जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में भाजपा टीएमसी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।
तीसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में मतदान करने के बाद भारी संख्या में मतदान करने के लिए देशवासियों से अपील की । दुनिया को भी संदेश दिया भारत के चुनाव प्रक्रिया से सीख लें। मतदान के बाद मोदी ने मध्य प्रदेश के चुनावी रैली में जनता से 400 सीट पर जीत के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि 400 सीट इसलिए चाहिए कि कांग्रेस को लूटने से रोकना है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आ जाएगी तो एससी–एसटी ओबीसी के आरक्षण को छीन कर वह मुसलमानो को दे देगी। मोदी का कहना है कि कांग्रेस का चुनावी मेनिफेस्टो मुस्लिम लीग पर आधारित है। प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर हमेशा आरोप लगाते हैं कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है और बीजेपी सबका साथ "सबका विकास सबका विश्वास" के साथ चलती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह हमारे देश के लोगों को तय करना होगा कि देश "वोट जिहाद" से चलेगा या फिर "राम राज्य" से चलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी के खिलाफ वोट जिहाद कर रही है, यानि की एक विशेष धर्म के लोगों को मोदी के खिलाफ भड़का रही है और मोदी के विरोध में वोट करने के लिए कह रही है। मोदी चुनावी रैली में कहते हैं कि कांग्रेस की राजनीति की स्तर इतनी गिर चुकी है कि वो राम मंदिर का विरोध करती है। वो रामराज्य आने देना नहीं चाहते और राम मंदिर के विरोध में कोर्ट के फैसले को भी पलटने का भाव रखते हैं।
दूसरी तरफ राहुल गांधी का कहना है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आ जाएगी इस देश में अग्निवीर योजना को पूरी तरह से समाप्त कर देगी जिसको मोदी सरकार में ही शुरू किया गया है। राहुल गांधी के अनुसार "अग्निवीर योजना" युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। बीजेपी आरोप लगाती हैं कि "INDI गठबंधन" और उनके सहयोगी दल के लोग जैसे कि लालू प्रसाद यादव अपने वोट बैंक के लिए मुसलमानो के आरक्षण के लिए लगातार जोर देते आ रहे हैं। हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के विरोध में खड़ी भाजपा प्रत्याशी और प्रखर उम्मीदवार माधवी लता का कहना है कि वह हैदराबाद की सीट जरूर जीतेंगी और 400 सीट भी पार होगी।
उधर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना चाहते हुए कहा की हमारे देश में चुनाव चल रहा है और राहुल गांधी को विदेश से समर्थन मिल रहा है। एक पाकिस्तानी नेता ने राहुल गांधी का सपोर्ट करते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी को हराकर राहुल गांधी को अमेठी में जीतना चाहिए। स्मृति ईरानी ने पाकिस्तानी नेता को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी में कांग्रेस की सत्ता इतने दिनों से थी लेकिन मोदी सरकार के आते ही यहाँ पर AK203 राइफल की फैक्ट्री लगाई गई और वही राइफल की गोली पाकिस्तान की आतंकवादियों को मार के गिराता है।