Happy mothers day: heart touching mothers day quotes 2024

सब कहते हैं आज माँ का दिन है वैसे कौन सा दिन है जो मां के बिन हैं। हेलो दोस्तों मैं आपका दोस्त happy mothers day: heart touching mothers day quotes पर अपने विचार लेकर आया हूं। हम सबके जीवन में एक ऐसा शब्द जिसका दूसरा मतलब भगवान होता है वह शब्द है मां। भगवान ने हम सबको जीवन दिया है लेकिन सबके जीवन में मां के रूप में आकर हम सब की देखभाल करते हैं । हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे पूरे देश-विदेश में मनाया जाता है। इस दिन सभी अपनी मां को मदर्स डे पर बधाई और ढेर सारा प्यार देकर स्पेशल फील करवाते हैं।

Happy mothers day: heart touching mothers day quotes 

  

जीवन की पहली गुरुमाँ (Happy mothers day: heart touching mothers day quotes)

 

मां हमारे जीवन की पहली गुरु जो हमें जन्म देती है। और हमारा राजा बेटा की तरह लालन-पालन करके हमें बड़ा करती है। मां ही होती है जो हर वक्त हमारा ख्याल रखती है। हम इतने नादान होते हैं कि पूरे जीवन मां के ममता को समझ नहीं पाते हैं। और एक समय ऐसा आता है की मां हमें समझाते-समझाते थक जाती है और हमें छोड़कर हमेशा के लिए चली जाती है। उसके जाने के बाद अंधकार छा जाता है। जीवन सूना हो जाता है। जीवन में सब कुछ होता है। सब लोग जीवन में होते हैं लेकिन केवल मां नहीं होती हैं। हम बहुत ही ऐसी मौका पर अपनी मां की बातों को टाल देते हैं उनको दुःख देते हैं, उनको कष्ट देते हैं, उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं और वह चुप हो जाती है वह कुछ नहीं कहती है। लेकिन समय आने पर पता चलता है की मां सही कह रही थीं। 

 

हे मां। मैं अपने हर भूल के लिए, हर पाप के लिए आपके चरणों में नतमस्तक होकर क्षमा मांग रहा हूं। आपके लाखों करोड़ों उपकार है हम पर। आपके इतने सारे त्याग हैं हम पर। हम उनका रत्ती भर कर्ज अदा नहीं कर सकतें। इसलिए आपसे क्षमा मांग रहें हैं।

  

माँ की ममता और करुणा  

"मां तेरे बारे में क्या लिखूं जबकि तूने ही मुझे लिखा है!" खुद आधे पेट खाकर मेरा पेट भरने वाली मां मैं तेरे बारे में क्या लिखूं! जहां से मेरी समझ खत्म होती हैं, वहां से तेरी ममता शुरू होती है।  तेरी ममता-करुणा के आगे मैं कुछ भी नहीं हूं। मां मुझ पर अपनी ममता की छांव हमेशा बनाए रखना। मां तेरी बहुत याद आती है। मुझे अपने आंचल का छाव देना। मुझे अपने चरणों से जोड़े रखना। मां तू हमारे लिए सारी दुनिया से लड़ जाती थी। और मैं दुनिया की भीड़ में उलझ के रह गया। दुनिया की बातों में फंस के रह गया। मां अब तू नहीं हैं और दुनिया वाले हैं। मां रहम खा लेती हैं पर दुनिया वाले रहम नहीं खाते। 


स्वर्ग से भी बढ़कर माँ का स्थान

संस्कृत में एक श्लोक है "जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी"! अर्थात् जननी और जन्मभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है। मां की कमी का एहसास मां के जाने के बाद ही पता चलता है। हम जब भी बाहर जाते थे उसे हमारी चिंता बनी रहती थी। उसका एक ध्यान हमारे ऊपर होता है। सब हाल खबर लेते हैं और वह मां ही होती है जो पूछती है कि बेटा तूने कुछ खा तो लिया है न। जब भी हमारा तबीयत खराब होता है तो हर वक्त हमारा ख्याल रखती है। बचपन में जब हम स्कूल जाते थे तो मां ही हमें नहला धुला के तैयार करती है। सुबह सबेरे लंच बॉक्स रेडी करके हमें स्कूल भेजती हैं ताकि हम भूखे ना रहे। वह हमेशा भगवान से प्रार्थना करती है कि मेरा बेटा दुनिया की सारी बुलंदियों को छू ले।  उसे अक्सर हमारी चिंता बनी रहती है। हमें एक खरोच भी आ जाती है तो सबसे ज्यादा दर्द मां को ही होता हैं। हमारा भी फर्ज हैं कि हम मां के चरणों में खुद को समर्पित कर दें।

 

इस मदर्स डे पर अबकी बार आप मां के साथ केवल सेल्फी ही नहीं लें। बल्कि उनको स्पेशल फील कराये। उनके साथ समय व्यतीत करें, उन्हें प्यार दें, उनकी बातों का सम्मान करें। क्योंकि "मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते हैं लेकिन मां दोबारा नहीं मिलती"। और अगर किसी की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं तो उनके बताए हुए बातों को अपने जीवन में आदर्श बना कर आगे बढ़े। उनके प्यार और समर्पण को याद करके अपने हर भूल के लिए उनसे माफी मांगे। सच ही कहा गया हैं " माँ बच्चों की जान होती हैं वो होते हैं किस्मत वाले जिनकी मां होती है"

 

Happy mothers day: heart touching mothers day quotes  

Happy mothers day: heart touching mothers day quotes मडर्स डे पर shayari

  • Ø  मेरे सारे गुनाहों को इस कदर धो देती है माँ जब गुस्से में हो तो रो देती हैं

    Ø  मांगने पर पूरी जहां हर मन्नत होती है
    मां ही होती है जो जन्नत होती है

    Ø  स्याही खत्म हो गई मां के बारे में लिखते लिखते
    उसकी प्यार की दास्तां है ही इतनी लंबी।

    Ø  एक मुद्दत से मेरी मां नहीं सोयी
    जब मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है।

    Ø  मां न हो पास तो कुछ भी नहीं लगता खास

    Ø  भगवान से कुछ भी मांगना हो तो मां सबसे पहले मेरे लिए तरक्की मांगेगी।

    Ø  हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां
    हमें कोई तकलीफ हो तो एक पांव पर खड़ा होती हैं मां।

    Ø  जब जब भी मैंने कागज पर लिखा मां का नाम
    कलम भी बोली अदब से हो गए चारों धाम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.