हैलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी? लोकसभा चुनाव Loksabha Election 2024 के चार चरणों में 379 सीटों पर मतदान होने के बाद 20 मई यानि कि आज पांचवे चरण में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल के 7, बिहार और उड़ीसा के 5-5, झारखंड की 3, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट पर चुनाव होने वाला हैं। इस चरण में कई बड़े दिग्गज जैसे कि राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं।
Loksabha Election 2024: पांचवा चरण का मतदान |
अमेठी और रायबरेली जो कि दशकों से कांग्रेस की सीट मानी जाती थीं। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को मात देते हुए स्मृति ईरानी ने चुनाव में जीत हासिल किया था।वही इस बार रायबरेली में सोनिया गांधी की जगह पर उनके पुत्र राहुल गांधी मैदान में खड़े हैं। जिनको भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह चुनौती देंगे। वही अमेठी में इस बार राहुल गांधी की जगह पर कांग्रेस परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा, स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। लखनऊ की सीट पर राजनाथ सिंह अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं। और वहीं बिहार में हाजीपुर सीट पर रामविलास जी के बेटे चिराग पासवान एनडीए की ओर से अपनी मोर्चा संभाले हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जब हाजीपुर में सभा कर रहे थे तब उन्होंने चिराग पासवान की तारीफ करते हुए कहा था कि उनमें रामविलास के बेटे होने के सारे गुण मौजूद हैं। और उनमें रत्ती भर का भी अहंकार नहीं हैं। मोदी जी ने हाजीपुर की जनता से कहा कि रामविलास की आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब चिराग को रामविलास से भी ज्यादा मत मिलेंगे। बिहार में सारण की सीट से जहां भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी लगातार जीतते आ रहे हैं। वहीं उनके विरोध में लाल यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इस बार मैदान में खड़ी है।
दिलचस्प बात यह होगी कि इस बार अमेठी और रायबरेली में जनता का मूड क्या है? क्योंकि पिछली बार उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी से हारने के बाद राहुल गांधी इस बार रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी की जगह पर अपनी भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा की ओर से यह कहा जा रहा है कि राहुल गांधी डरकर अमेठी से भाग गए और अपना हार कबूल कर लिए हैं। राहुल गांधी के अमेठी में चुनाव नहीं लड़ने से जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता शुरू में निराश थे, वो बाद में समझ गए कि बड़ी-बड़ी बात करने वाली स्मृति के खिलाफ विनम्रता से जबाब देने वाला किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में सही प्रत्याशी हैं। महाराष्ट्र में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी पीयूष गोयल कांग्रेस के उम्मीदवार भूषण पाटिल को चुनौती देंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने चुनावी सभा में ऐलान किया है की चार चरण के चुनाव के बाद भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत हासिल कर चुकी है। आगे का चुनाव भाजपा को "400 पार" पहुंचाने का है। अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उनके नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, इसलिए पाकिस्तान का सम्मान करो और इनसे पाक अधिकृत कश्मीर की मांग ना करो। इस पर अपनी गुस्सा व्यक्त करते हुए शाह ने कहा कि डरने का काम कांग्रेस वालों का है और पाक अधिकृत कश्मीर हमारा हैं और इसे हम लेकर ही रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए बोले कि पाकिस्तान के पास खाने के लिए आटा नहीं है, उनके पास बिजली नहीं है, परंतु उनके पास चूड़ी तो है न, वह उसे पहन ले। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत का कब्जा होगा। मोदी जी अपनी चुनावी रैली में लगातार 400 पार का नारा देते आ रहे हैं। और वह यह कह रहे हैं कि "अबकी बार 400 पार" केवल नारा नहीं है बल्कि यह जनता का आदेश है। और 400 सीट इसलिए चाहिए ताकि अयोध्या में राम मंदिर पर फिर से सार्वजनिक रूप से ताला ना लगे। और 400 सीट लाने का लक्ष्य इसलिए रखा गया है ताकि जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू न हो जाए। प्रधानमंत्री मोदी लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि कांग्रेस अगर सत्ता में आ जाती है तो वह राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी और उनका उद्देश्य जम्मू कश्मीर में धारा 370 को फिर से लागू कर देना हैं।
इंडिया गठबंधन की ओर से अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को 200 से कम सीट मिलने के लिए अनुमान किया। वहीं राहुल गांधी ने कहा इस बार मोदी सरकार 150 सीट तक ही सीमट के रह जाएगी।
राहुल गांधी ने अमेठी को जनता से कहा कि जितना विकास रायबरेली में होगा उतना ही विकास अमेठी में होगा। उन्होंने अमेठी से अपने पारिवारिक रिश्ता को जोड़ते हुए कहा की अमेठी और रायबरेली के विकास में कोई भेदभाव होगा। अपनी चुनावी सभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में हिंदू–मुसलमान की राजनीति कर रही है। लेकिन हमें इस चुनाव में बिजली, पानी, रोजगार और महंगाई के मुद्दों पर अपना वोट देना है। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की कांग्रेस खुद इस चुनाव में हिंदू मुसलमान की राजनीति कर रही है। कांग्रेस का ही कहना है कि वह एससी एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करके मुसलमान को आरक्षण देंगे। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक मोदी सरकार रहेगी नागरिकता संशोधन अधिनियम कोई भी खत्म नहीं कर सकता। इसके जवाब में ममता दीदी का कहना हैं कि उनका मुद्दा CAA, NRC और UCC नहीं बल्कि लोगों की सुरक्षा ही उनकी जिम्मेवारी हैं।