हैलो दोस्तों हर बार की तरह इस बार भी आपका दोस्त आपके बीच लोकसभा चुनाव Loksabha Election 2024 में मतदान का अपडेट लेकर आया है। पांच चरण में 428 सीटों पर मतदान होने के बाद आज यानि 25 मई को छठे चरण में 7 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 58 सीट पर 59.06 % मतदान हुए। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 78 % मतदान।
Loksabha Election 2024: छठे चरण में 59.06 % मतदान |
छठे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 14, हरियाणा के 10, बिहार और पश्चिम बंगाल के 8-8, दिल्ली के 7, उड़ीसा के 6, झारखंड के 4, जम्मू कश्मीर के 1 सीट पर मतदान संपन्न हुए। छठे चरण में नामी गिरामी दिग्गजों के प्रतिष्ठा गांव पर लगी है। इसमें मेनका गांधी, धर्मेंद्र प्रधान, संबित पात्रा, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, मनोहर लाल खट्टर आदि शामिल हैं।
छठे चरण में बेरोजगारी और नौकरी का मुद्दा जोरो शोरो से बना रहा। राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ 17 महीने के सरकार में हमने 5 लाख युवाओं को नौकरियां दी है। और इस बार इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो हम लाखों युवाओं को रोजगार बाटेंगे। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के नारे के तर्ज पर युवाओं से कहा कि तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। लोकसभा का चुनाव प्रचार प्रसार के बीच तेजस्वी यादव 200 से भी अधिक ताबड़तोड़ रैली कर चुके हैं। इन रैलियों के बीच उनके हड्डी और मांसपेशी में खिंचाव की वजह से डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी पर तेजस्वी ने कहा कि वह तब तक बेड रेस्ट नहीं करेंगे जब तक की नरेंद्र मोदी को 4 जून को हारने के बाद बेड रेस्ट ना हो जाए। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की जंगल राज के वारिसों से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है। तेजस्वी यादव मोदी पर निशाना चाहते हुए कह रहे हैं कि मोदी जी का काम ही है लाल यादव और उनके बेटे सहित तमाम विपक्षी गठबंधन को गाली देना वह आवश्यक मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं। वह बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं बल्कि जरूरी मुद्दों से जनता को भटका रहे हैं। बिहार की जनता के लिए उन्होंने किया ही क्या है। बिहार की जनता इस बार के चुनाव में अपने नतीजों से सबको चौंका देगी।
चुनावी रैली में अमित शाह पांच चरण के मतदान पूरे होने के बाद दंभ भर रहे हैं कि एनडीए गठबंधन 300 के पार पहुंच कर बहुमत प्राप्त कर चुकी है। छठे और सातवें चरण में 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा। राजधानी नई दिल्ली के सातों सीटों पर मतदान आज ही छठे चरण में संपन्न हुआ। उत्तर पूर्वी सीट से दो बार के सांसद रहे मनोज तिवारी के विरोध में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार मैदान में खड़े हैं। जेल से जमानत पर छूटे केजरीवाल को चुनाव में प्रचार करने का मौका मिला हुआ है और वही स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट केजरीवाल के दफ्तर में ही हुआ। अरविंद केजरीवाल अपने रैली में यही कहते नजर आ रहे हैं कि अबकी बार रिंकिया के पापा को हराना है। जिसके जवाब में मनोज तिवारी का कहना है कि रिंकी हम सब की बेटी का नाम है और केजरीवाल जहां निर्भय कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे थे वही उनके दफ्तर में स्वाति मालीवाल के साथ उनके करीबी निजी सचिव ने मारपीट करके बुरा बर्ताव किया इस पर केजरीवाल कार्रवाई करने के बावजूद अपने निजी सचिव का साथ दे रहे हैं। कांग्रेस का प्रत्याशी कन्हैया कुमार का कहना है की 10 साल में मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं किया। वह जनता का जवाब दें कि उन्होंने 10 साल में क्या किया है। वहीं इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा की टुकड़े-टुकड़े गैंग के वारिस कन्हैया कुमार जिनका नारा था "अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है" ऐसे देशद्रोहियों को कांग्रेस सीट दे रही है। कांग्रेस का बहुत बुरा हाल हो चुका है और वह इस चुनाव में पहले ही हार स्वीकार कर चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडी गठबंधन को जहां परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रहे हैं और उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के लोग केवल परिवारवाद को ही महत्व देते हैं। उनका एक ही काम है अपने परिवार का विकास करना, न की जनता का विकास करना। प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन के सभी सहयोगी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे सहयोगी दल अपने परिवार और अपने वारिशों को ही आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं उनका एक ही लक्ष्य हैं "अपना काम बनता और भाड़ में जाए जनता"
वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन के लोग यह कह रहे हैं कि इस बार भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी अपना बोरियां बिस्तर बांध लेंगे और इंडी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ 4 जून को सरकार बनाएंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा की यह चुनाव केवल चुनाव मात्र ही नहीं है बल्कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है और हमने चुनाव में जनता के भलाई का मुद्दा उठाया है और उम्मीद है कि 4 जून को जनता का पूर्ण बहुमत मिलेगा। प्रियंका गांधी ने कहा इस बार के चुनाव में पहले की तुलना में युवा ज्यादा एक्टिव दिखाई दिए और अग्नि वीर योजना से युवाओं में रोष है और बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा भाजपा सरकार से बहुत ही नाराज है।जब इंडी गठबंधन की सरकार आ जाएगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और महिलाओं के खाते में एक लाख रुपए हर एक साल भेजे जाएंगे। प्रियंका गांधी के अनुसार इस बार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन काफी रणनीतिक तरीके से चुनाव मैदान में भाजपा के विरुद्ध चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता उनकी बातों को समझ रही है और जनता उन्हें साथ भी देगी। नई दिल्ली में प्रियंका गांधी अपने चुनाव रैली में कह रही हैं कि 10 वर्ष से मोदी जी सरकार में हैं लेकिन रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर वह जवाब नहीं दे रहे हैं बल्कि मंगलसूत्र और भैंस की बात से लोगों को भटका रहे हैं।