About Us
Hello friends, आपका Khabari Guy ब्लॉग पर स्वागत हैं। मेरा नाम प्रीतम कुमार केशरी हैं। मैंने Master of Technology की डिग्री हासिल की हैं। मुझे Technology और न्यूज से खुद को अपडेट रखना अच्छा लगता हैं। मैं हमेशा न्यूज और देश दुनिया की खबर को टीवी और इंटरनेट के माध्यम से देखता रहता हूं। फिर मैं सोचा कि क्यूं न ये न्यूज और देश दुनिया की खबर को आपसे शेयर करू। इस वजह से मैं इस वेबसाइट के माध्यम सेे अपनी भाषा में ब्लॉग लिख रहा हूं। उम्मीद है कि आप पसंद करेंगे।
इस ब्लॉग में आपको Trending news, Loksabha General Election 2024, Bollywood, Special Day, Motivational से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे।